खबरेदेश

नम आँखों से लोगो ने की तमिलनाडु की CM जयललिता की अंतिम बिदाई .

केशव भूमि नेटवर्क : काफी दिनों से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार को हार्डअटैक आने के बाद सोमवार देर रात अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई .जिसके बाद चेन्नई समेत पुरे तमिलनाडु का माहौल बेहद गमगीन हो गया है।जिसके बाद  मंगलवार को नम आँखों से लोगो ने जयललिता अंतिम बिदाई की इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी,कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ,केन्द्रीय मंत्री व अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे और उनके अंतिम दर्शन लिए .

तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत नाजुक .

जयललिता पिछले 75दिनों से बीमार चल रही और रविवार को उनको अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिन्हें आनन फानन में चेन्नई के अपोलो नामक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था .जंहा उन्ही हालत काफी नाजुक बनी हुयी थी .और उन्हें अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया था इसके बाद सोमवार शाम को जयललिता के निधन की खबरे आने के बाद ही एआईडीएमके के कार्यालय का झंडा झुका दिया गया था। लेकिन इस खबर के अफवाह होने के बाद में फिर इस झंडे को फहराया गया है। इसके बाद देर रात घटी इस घटना के बाद आपोलो अस्पताल और सीएम आवास के बाहर का माहौल बेहद गमगीन था। इससे पहले अपोलो अस्पताल के अंदर और बाहर का पूरा क्षेत्र किले में तब्दील हो गया है। अस्पताल से गुजरने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम था। इसी को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए।

जयललिता ने राजनीति की शुरुवात कैसे किया उस पर एक नजर डालते है .

Related Articles

Back to top button
Close