खबरेविदेश

नरम पड़ा पड़ा अमेरिका, किम से बिना शर्त बातचीत करने पर राजी 

वाशिंगटन, 13 दिसंबर (हि.स.)। वैश्विक प्रतिबंधों धता बताते हुए लगातार मिसाइल और परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया से अमेरिका बातचीत करने को तैयार हो गया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि अमेरिका अभी तक यही कह रहा था कि जब तक उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर रोक नहीं लगाता है, तब तक उससे बातचीत नहीं की जाएगी। अब अमेरिका बिना किसी शर्त के उत्तर कोरिया के साथ वार्ता को तैयारो गया है।

बीबीसी के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है, “ अगर आप चाहते हैं, तो आइए मिलकर मौजूदा वातावरण पर बात करते हैं।”

यह बयान अमेरिका के उत्तर कोरिया के प्रति बदले रुख को दर्शाता है। इस दौरान टिलरसन ने यह भी कहा कि आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध ‘पहला बम गिरने’ तक जारी रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिय के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच तीखी जुबानी जंग के चलते दोनों देशों के राजनयिक संबंध और तनाव पूर्व हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close