Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

निकाय चुनाव : बसपा को लगा झटका, सैकड़ों नेता सपा में शामिल

लखनऊ, 04 नवम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के नेता जनार्दन चौधरी ने शनिवार को बसपा छोड़कर सैकड़ों साथी कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी(सपा) का दामन थाम लिया। प्रदेश अध्यक्ष उत्तम नरेश ने उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। चौधरी गोरखपुर नगर निगम के वर्तमान पार्षद हैं व शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके हैं। 

मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि जनार्दन चौधरी ने विगत 20 वर्षों तक बसपा के लिये काम किया है। वे मायावती के नीतियों से आहत थे। बसपा में पिछड़े वर्ग के प्रति उपेक्षा के भाव को देखकर अपना इस्तीफा बसपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजने के बाद वह सपा की नीतियों और अखिलेश यादव के प्रेरक नेतृत्व से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।

गौरतलब हो कि जनार्दन चौधरी सन् 1991 में डीवीएमपीसी कालेज, गोरखपुर में महामंत्री पद का चुनाव जीतकर राजनीति में आए और 20 वर्षों तक बसपा में सक्रिय रहे। वे सन् 2012 से 2017 तक गोरखपुर नगर निगम में पार्षद रहे। सन् 2017 में बसपा के टिकट पर गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Close