खबरेमुंबई

नित्यानंद त्रिपाठी बने आयुर्वेदिक एवं यूनानी कॉलेज के ज्वाइंट सेकेट्री नियुक्त

मुंबई :- आयुर्वेदिक एवं यूनानी कॉलेज के ज्वाइंट  सेकेट्री पद पर उत्तर भारतीय नेता नित्यानंद त्रिपाठी की नियुक्ति से उत्तर भारतीयों में खुशी की लहर। त्रिपाठी के पद नियुक्ति की घोषणा रविवार चर्नीरोड स्थित मित्तल कॉलेज में सातवें वेतन आयोग को लेकर आयोजित बैठक के दौरान आयुर्वेदिक एवं यूनानी कॉलेज अध्यक्ष प्रदीप जोशी एवं जनरल सेकेट्री वजाहत बेग द्वारा किया गया।

 

 बैठक में लोगो ने चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में नए जीआर के माध्यम से सभी हायर एजुकेशन एवं माध्यमिक शिक्षा के सभी शिक्षको को सातवें वेतन मान के आधार पर वेतन दिया जा रहा है, ऐसे में सिर्फ आयुर्वेदिक एवं यूनानी के महाराष्ट्र में कुल 19 कॉलेज है.

 जिनके शिक्षको को इससे वंचित रखना कहा तक ठीक है। नियुक्ति के दौरान मंचासीन अतिथियों ने त्रिपाठी का बुके देकर सत्कार किया गया, इनकी नियुक्ति से उत्तर भारतीय समाज के लोगो मे खुशी व्याप्त है।

/

 

Related Articles

Back to top button
Close