खबरेबिज़नेस

निफ्टी 10504 पर बंद, सेंसेक्स 176 अंक उछला

मुंबई, 04 जनवरी (हि.स.)। नए साल में बाजार में लगातार गिरावट देखी गई। हालांकि गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में तेजी के रुख से बाजार ने रिकवरी की। टाटा स्टील, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एसबीआई, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 176 अंक की बढ़ोतरी के साथ 33,969.64 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 62 अंक की मजबूती रही और यह 10,504.80 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17,945 और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 21,300 के ऊपर बंद हुआ।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 19,516 के स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में 20 अंक की तेजी रही और यह 3923 रुपए प्रति बैरल पर बंद हुआ। जबकि गोल्ड एमसीएक्स पर सोने के दाम में 110 रुपए की गिरावट रही और यह 29115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, सिल्वर एमसीएक्स पर चांदी के दाम 227 रुपए घटकर 39073 रुपए प्रति एक किलो पर बंद हुई। गुरुवार को पीएसयू बैंक, मेटल, फॉर्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। टाटा स्टील, एलएंडटी, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयरों में 3.75 से 2.7 फीसदी तक की बढ़त रही। लेकिन टाटा पावर, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी और हीरो मोटो के शेयरों में 1.2 से 0.4 फीसदी तक की गिरावट रही। 

Related Articles

Back to top button
Close