खबरेपंजाबराज्य

पंजाब में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंक में नहीं होगी छुटटी

जालंधर (ईएमएस)। 30 अप्रैल दिन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पंजाब में सभी बैंकों में सामान्य दिनों के रुप में कामकाज होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में बैंक सामान्य रूप से 30 अप्रैल को खुल रहने वाले हैं।

रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नई दिल्ली, मुंबई, शिमला, बिहार, देहरादून, भोपाल और जम्मू में छुट्टी होगी। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। यह व्यवस्था सितंबर 2015 से प्रभावी है।

बैंक कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस व्यवस्था को लागू किया था। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है जिसके कारण बैंक इस दिन बंद रहेंगे जबकि रविवार को बैंकों में छुट्टी होती है। इस हिसाब से बैंक इस महीने के अंत में केवल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। 30 अप्रैल यानि सोमवार को पंजाब में बैंकों में कोई छुट्टी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button
Close