खबरे

पालघर उपनगराध्यक्ष पर दर्ज मामले को लेकर पालघर SP कार्यालय में शिवसैनिको का हंगामा .

केशव भूमि नेटवर्क :=मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर में शिवसेना के   उपनगराध्यक्ष उत्तम घरत व अन्य लोगो  पर महिला के साथ छेड़ छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद इस केस को झूठा मामला बताते हुये पालघर के शिवसेना के नगर सेवको /सेविकाओ /पदाधिकारियों /और शिवसैनिको ने sp कार्यालय में आज खूब  हंगामा और नारे बाजी किया वही इन्हें पालघर के वकीलों ने भी अपने संघटना का समर्थ देते हुए कहा की हमारे कुछ वकीलों पर भी इन लोगो ने झूठा मामला दर्ज कराया है .

 पालघर शिवसेना के पदाधिकरियो का कहना है की दो दिन पहले शिकायत करता IDBI बैंक के पास अपनी पत्नी को मार रहा था जिसका विरोध करते हुए वंहा कुछ मौजूद शिवसैनिको ने उसका विरोध किया तो शिकायत कर्ता उन्हें गाली देते हुए कहा की मेरी पत्नी है मै उसके साथ कुछ भी करू तुम लोग कौन होते हो बोलने वाले उनका कहना था भले ही वह तुम्हारी पत्नी है लेकिन खुले आम सडक पर आप इस महिला के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं कर सकते घर पा लेजाकर जो करना है करो  लेकिन यह मामला यही नहीं रुका और तूतू मै मै

KBN10 NEWS SS 1

बढ़ गया जी दौरान शिकायत कर्ता को शिवसेना के कुछ पदाधिकारियों ने फोन कर के समझाने की कोशिश की लेकिन लेकिन वह नहीं माना बुधवार देर रात वह अपनी पत्नी को पालघर पुलिस स्टेशन में लेजाकर उपनगराध्यक्ष उत्तम घरत व अन्य करीब 20 लोगो पर महिला के साथ छेड़ छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया जिससे नाराज शिवसेना के नगर सेवको /सेविकाओ /पदाधिकारियों /और शिवसैनिको ने कई सैकड़ो की संख्या में पालघर sp कार्यालय में जाकर हंगामा करते हुए खूब नारे बाजी की और शिकायत कर्ता और उसकी पत्नी को पालघर जिला से तड़ीपार करने की मांग करते हुए कहा की इसके पहले भी इन लोगो ने कई लोगो पर इस प्रकार के झूठे माले दर्ज किये है इनके इसी आदत के कारण पालघर की जनता परेशान है .

एडिशन एसपी यशोद ने आश्वाशन दिया की हम इसकी जाँच करगे अगर जाँच में यह केस झूठा निकला तो शिकायतकर्ता पर मामला दर्ज किया जाएगा .इस आश्वाशन के बाद सभी शिवसैनिक शांत हुए . इस अवसर पर पालघर जिला अध्यक्ष उत्तम पिम्पले ,पूर्व अध्यक्ष प्रभार राउल , नगराध्यक्ष प्रियंका पाटिल .उप नगराध्यक्ष उत्तम घरत ,नगर सेवक ,कैलास म्हात्रे ,रईस खान , जीतू पमाले ,जिला परिषद उप सभापति सचीन पाटिल, समीर पाटिल ,पालघर शहर प्रमुख भूषण संखे .जगदीश धोड़ी , AD.धर्मेन्द्र भट्ट ,AD.सुधीर गुप्ता व बड़ी संख्या में पालघर के वकील ,शिवसेना के नगर सेवक, सेविका, पदाधिकारी और शिवसैनिक उपस्तिथ थे .

Related Articles

Back to top button
Close