खबरे

पालघर की सड़के हुयी पानी पानी जान पर खेल कर लोगो ने सडके की पार .

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर में  शनिवार को हुयी चंद घंटो की बारिस में पालघर की सडके पानी में डूबने के कारण पालघर के कलेक्टर अभिजत बांगर समेत कार्यलय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुच पाए. वही लोगो को  अपनी जान पर खेल कर सडको को पार करना पड़ा .

शनिवार को सुबह करीब चार बजे से लगातार बारिस हो रही थी जिसके कारण पालघर के निचले इलाको में जगह -जगह लोगो के घरो और सड़को पर करीब 3 फिट से लेकर चार फुट तक पानी भर गया है। जिसके कारण पालघर के लोगो को सुबह – सुबह काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा साथ ही पालघर कलेक्टर ऑफिस जाने वाली सड़क पर इन्कमटेक्स ऑफिस के पास नाले में इतना पानी भर गया की सडक के ऊपर करीब 4 फिट पानी भर गया .नाले के रूद्र रूप को देखते हुए नाले के इस पार  से लेकर उस पारतक  पालघर नगर परिषद के फायर ब्रिगेड कर्मियों और अधिकारियो की तरफ से एक रस्सा बांधा गया था जिसके सहारे लोग अपनी जान पे खेल कर इस नाले को पार कर रहे थे वही पानी के बहाव को देखते हुए इस सडक पर चलने वाली सभी  गाडियों को रोक दिया गया था जिसके कारण इस सड़क पर गाड़ियों की लंबी -लंबी लाइन लगी थी ।

kbn10 news 03

खास बात यह है की इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कंपनिया और कलेक्टर ऑफिस स्तिथ है लेकिन सडक पर पानी भरा होने के कारण पालघर के कलेक्टर अभिजत बांगर समेत कार्यलय के अन्य अधिकारी ऑफिस नहीं पहुच पाए.लेकिन कुछ लोग अपनी जान पर खेल कर अपने घरो और अपनी कम्पनियों में पहुचने में कामयाब रहे.लेकिन राहत की बात यहा है को दोपहर करीब 3 वजे पानी काम होने पर यह सडक फिर से शुरू होगया .यही हालत पालघर जिला के बोईसर ,मनोर .सफाला .दहानू .तलासरी ,वाडा ,विक्रमगढ़ ,व अन्य भागो में भी थी .

संबंधित विडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे ……………..

 

 

Related Articles

Back to top button
Close