महाराष्ट्रमुंबई

पालघर क्राईम ब्रांच की टीम ने 60 लाख का गुटखा किया जप्त ,तीन आरोपी गिरफ्तार .

kbn10 news ,IMG-20171225-WA0033 (3)
वसई (आर.एन.सिंह ),25 दिसम्बर :  मुंबई से सटे पालघर जिला के वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग हायवे  पर  राज्य में पांबदी के बाद भी कंटेनर व  टैम्पो में गुजरात से  भारी मात्रा में भर कर लाया जा रहा गुटखा पालघर क्राईम ब्रांच की बोईसर टीम द्वारा बरामद करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की गयी है। पुलिस की छापेमारी और जाल बिछाकर एक कंटेनर सहित तीन टैम्पो और तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सभी गुटखे की कीमत बाजार में करीब 60 लाख रूपये बतायी जा रही है.बरामद गुटखा को ठाणे फूड एंड ड्रग्स विभाग को सौप दिया है।
 .
 .
प्राप्त जानकारी अनुसार पालघरजिले के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ सिंगे को एक गुप्त सूचना मिली के महाराष्ट्र राज्य में पाबंद गुटखा को गुजरात से अवैध रूप से मुंबई में बेचने के लिए मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड से होकर आने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर पालघर पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ सिंगे के मार्गदर्शन में पालघर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के नेतृत्व में बोईसर यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज चालके,उप पुलिस निरीक्षक विनायक ताम्हणे, संदीप सूर्यवंशी और नरेश जनाठे आदि की टीम गठित की गयी। टीम द्वारा मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ससुनवघर स्थित जाल बिछाया।
kbn10 news ,IMG-20171225-WA0033 (1)
सुबह सुबह 6:30 बजे के आसपास उक्त वाहन क्रमांक को संदिग्ध स्थित में गुजरात की और से आते हुये कंटेनर को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। कंटेनर की तलाशी लेने पर कई कार्टून मिले। जाँच करने पर सागर सुपारी ओर सुगंधित कोलाहपुरी तंबाकू बरामद की गयी। जप्त माल की कुल किमत 36,59,760 आंकी गयी है। साथ ही गुजरात से अवैध रूप से लाये गए गुटखा को मुंबई में बेचने के लिए इस्तमाल तीन टैम्पो पुलिस द्वारा जप्त किया गया। दो छोटा टैम्पो क्रमांक एमएच – 04-ईडी -3122 , एमएच- 04- एएल – 8021 – एक महेंद्र कंपनी की गाडी क्रमांक एमएच 47 – ई – 894 और कंटेनर क्रमांक टीएस -10 – यूए 3179 आदि बरामद किया गया। उक्त मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
kbn10 news ,IMG-20171225-WA0033 (2)
गिरफ्तार आरोपी नसेर आलम उर्फ गुड्डू राजिअहमद शेख ( 20 ) वर्षीय, मुन्ना यामुद्दीन खान ( 20 ) वर्षीय और राशिद अब्दुल ( 38 ) वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बरामद गुटखा को ठाणे फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर प्रवीण सूर्यवंशी व श्रीमती चिपलूनकर के सौप दिया है। संबंधित बरामद माल की छानबीन फूड एंड ड्रग्स विभाग कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close