खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर जिला : अरब समुंद्र में कोस्गार्ड ने 14 संदिग्ध बंगलादेशियो को किया गिरफ्तार

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर ,30 दिसम्बर : मुंबई से सटे   पालघर जिला के वसई में पाणजू बेटा के पास अरब समुंद्र में कोस्टगार्ड कमांडर विजय कुमार व उनकी टीम ने शेख(25),शफीकुल(27),आहाजीत(33),मोईद्दीन(45),  इस्लाम(35),बी.शेख(22),शैफुल(27)एन मुल्ला (45),रफीगुल(19),शहीफुल(27),जे मुल्ला (40),मोंडल(28),पायनल(38),इब्राहिम शेख(25) नामक 14 संदिग्ध बंगलादेशियो को किया गिरफ्तार है .

मिली जानकारी के अनुसार कोस्टगार्ड कमांडर विजय कुमार व उनकी टीम को गुप्त सुचना मिली थी की कुछ आतंकवादी देश में अरब समुंद्र के रास्ते देश में आने के फ़िराक में है .जिसके बाद शनिवारी को कोस्ट गार्ड, पुलीस,कस्टम व अन्य विभाग के अधिकारी , कोस्टगार्ड कमांडर विजय कुमार , आर श्रीवास्तव,व अन्य अधिकारियो कर्मियों ने मिलकर “सजग” कोस्टल सिक्युरिटी एक्सरसाईज मोहिम के अंतर्गत “एच

194″नामक हावरक्राफ्ट वोट अरब समुंद्र में एक सर्च चला रहे थे .उसी दरमियान सुबह करीब 11.30 बजे पाणजू बेटा पास उत्तर दिशा में 19.60 डिग्री पर रेती से भरी करीब 6 बोट तेजी से जाती हुई दिखाई दी ,जिसके बाद इन बोट का पीछा करके दो बोट और उस पर सवार 14 लोगो को इन अधिकारियो ने अपने कब्जे में ले लिया .जबकि की 4 बोट सवार समुंद्र के किनारे फैले तीवर के पेड़ के जंगल में अपना बोट छोड़ कर भागने में सफल रहे .वही पकडे गए लोगो की भाषा बंगला देशी और उनके पास कोई कागजात नहीं होने के कारण कोस्गार्ड ने इन्हें वसई पुलिस के हवाले कर दिया .

वसई पुलिस ने जब इस मामले की जांचशुरू किया और पकडे गए लोगो से पूछ ताछ की तो पता चला की यह सब कलकत्ता के रहने वाले है और अभी यह घोड़बंदर में रहते है .इनके पास आधारकार्ड और पेनकार्ड है जिसके बाद पुलिस ने इनके ऊपर गैर क़ानूनी ढंग से रेती निकालने का मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने सभी आरोपियों को 31 दिसम्बर तक पुलिस के हिरासत में भेज दिया .

मीनाक्षी लेखी ने पूछा कुरान में किस आयात में तलाक-ए-बिद्दत का है जिक्र

Tags

Related Articles

Back to top button
Close