Home Sliderखबरेमहाराष्ट्र

पालघर जिला : दहानू में लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची

 केशव भूमि नेटवर्क ,02 जनवरी (PALGHAR JILA): मुंबई से सटे पालघर जिला के दहानू तहसील के आशागड़ के पास दो दिन की एक लावारिस अवस्था में नवजात बच्ची मिलने का मामला सामने आया है . जिसे दहानू पुलिस अपने कब्जे में लेकर उसे इस अवस्था में फेकने वालो की तलाश में जुट गई है .

बताया जा रहा है की आशागड़ के पास डेहणे-पळे  में कुछ युवक क्रिकेट खेलने के लिए जा रहे थे उसी दरमियान युवको को डेहणे जंगल के पास झाड़ियो में कुछ हल चल दिखयी दी .युवको ने जब झाड़ियो के पास जाकर देखा तो वह आश्चर्य चकित रह गए  उन्होंने देखा की झाड़ियो में करीब दो दिन की एक नवजात बच्ची पड़ी है .

जिसके बाद स्थानिक लोगो की मद्दत से इस बच्ची को वानगांव के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गाया . डॉक्टरो ने प्रथम देख भाल के बाद इस बच्ची को ठाणे के सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया . दहानू पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ मामल दर्ज करके इस बच्ची को झाड़ियो में छोड़ कर फरार होने वालो की तलाश में जुट गई है . इस घटना की आगे की जाँच दहानू के पुलिस उपनिरीक्षक साहेबराव कचरे  कर रहे है .

आगे पढ़े : बेटी होने पर तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाला, अब दूसरी शादी…….

Related Articles

Back to top button
Close