खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला परिषद का “कोंकण सरस विक्री व प्रदर्शनी ” का भव्य आयोजन

केशव भूमि नेटवर्क,पालघर (21 दिसंबर) :  पालघर जिला परिषद 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसम्बर तक कोंकण सरस विक्री व प्रदर्शनी 2017 ‘’ नामक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. जिसमे बिभिन्न सामानों की प्रदर्शनी और विक्री किया जाएगा .

बता दे की पालघर जिला परिषद पीछले साल से सरस नामक कार्यक्रम के आयोजन की शुरुवात किया है . इस कार्यक्रम  के तहत स्थानिक महिला बचत गट द्वारा बनाये गए बिभिन्न सामानों की प्रदर्शनी और विक्री किया जाता है . पिछली साल की तरह इस साल भी पालघर जिला परिषद द्वारा पालघर के आर्यन स्कुल ग्राउंड पर शनिवार से बुधवार तक कोंकण सरस विक्री व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है .

ये हैं कलयुग का ‘श्रवण कुमार’, 22 साल तक मां को कांवर में बैठाकर कराया 24 धाम की यात्रा ……

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला परिषद के सीईओ मिलिंद बोरीकर , अध्यक्ष विजय खरपडे ,उपाध्यक्ष निलेश गंधे ने जानकारी देते हुए बताया की इस महोत्सव में पालघर जिला समेत रत्नागिरीरायगडसिंदुदुर्गठाणे  नाशिक यह 6 जिला भाग लेने वाले है .महोत्सव मेंलकडी के खिलौने वारली हस्तकलाहस्तकला वस्तूबांधणी प्रिंट के वस्त्रमसालेकाजू गरकोकम, कडक नाद कोंबडीशेंद्रीय भाजी व अन्य सामानो के विक्री व प्रदर्शनी के लिए 122 स्टाल लगाये जायेगे . ताकि महिला बचत गट/ उत्पादक व ग्राहक इनके बिच की कड़ी को कम कर सामानों को सही दामो में सीधा ग्राहको तक पहुँचाया जा सके . इस महोत्सव में रत्नागिरी के 06रायगड के 10सिंदुदुर्ग के 12,पालघर के 65ठाणे 25 और नाशिक के 04 महिला बचत गट सहभागी होने वाले है . साथ ही प्रतिदिन समय समय पर इस कार्यक्रम  के दौरान तरह तरह के सांस्कृतिक  कार्यक्रम  का आयोजन भी किया गया है .इसलिए लोगो से अपील है की इस कार्यक्रम में सामिल होकर इसका लाभ उठाये .

अंधविश्वास की बलि चढ़ी 11 साल की बेटी , मां, मौसी और पिता गिरफ्तार

इस कार्यक्रम का उद्घाटन 23 दिस्मबर को शाम 4 बजे मंत्री विष्णु सावरा ,एकनाथ शिंदे के हाथो द्वारा होने वाला है .इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चिंतामण वनगा ,भिवंडी के सांसद कपिल पाटिल ,बिधायक , आनंद ठाकुर ,हितेंद्र ठाकुर ,विलास तरे ,क्षितिज ठाकुर ,अमित घोडा ,पास्कल धनारे ,रविन्द्र फाटक ,और  बड़ी संख्या में जिला परिषद के सदस्य व अन्य मान्यवर उपस्तिथ रहने वाले है .

Related Articles

Back to top button
Close