Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

पालघर जिला : विजय जुलूस के बाद भरत राजपूत ने संभाला नगराध्यक्ष का पदभार .

केशव भूमि नेटवर्क ,25 दिसम्बर :  मुंबई से सटे पालघर जिला के दहानू नगर परिषद में जीत के बीजेपी ने सोमवार को विजय जुलूस निकाल कर बीजेपी के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष भरत राजपूत ने मंगलवार को सभी नवनिर्वाचित नगर सेवको के नगराध्यक्ष का पदभार संभाला लिया .

kbn10 news ,palghar ,dahanu photo (6)
विजय जुलूस के दौरान विजय रथ से दहानू की जनता का अभिवादन करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ,आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला के पालक मंत्री विष्णु सावरा ,सांसद चिंतामण वनगा , बिधायक व पालघर जिला अध्यक्ष पास्कल धनारे, नगराध्यक्ष भरत राजपूत व अन्य मान्यवर .

बता दे की 17 दिसम्बर को पालघर जिला के दहानू में हुए दहानू नगर परिषद चुनाव में बीजेपी ने नगराध्यक्ष पद के साथ नगर सेवको के 25 सिट में से 15 सिट पर जित हासिल करके पूर्ण बहुमत से दहानू नगर परिषद पर अपना कब्जा जमा लिया .जबकि एनसीपी को 8 और शिवसेना को 2 नगर सेवक सिट पर ही जित हासिल हुयी .

kbn10 news ,palghar ,dahanu photo (2)
विजय जुलूस के दौरान नगराध्यक्ष भरत राजपूत का स्वागत करते हुए दहानू वासी …

नगर परिषद पर बहुमत से मिली जीत के बाद सोमवार को दहानू के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष भरत राजपूत ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ,आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला के पालक मंत्री विष्णु सावरा ,सांसद चिंतामण वनगा , बिधायक व पालघर जिला अध्यक्ष पास्कल धनारे के उपस्तिथि में अपने सभी नवनिर्वाचित नगर सेवको के साथ विजय रथ पर सवार होकर एक भव्य विजय जुलूस निकाल कर जित के लिए सभी लोगो ने दहानू वासियों का आभार माना .जुलुस के दौरान जगह जगह महिलाओ ने नगराध्यक्ष भरत राजपूत व नगर सेवको को हार फुल पहना कर उनकी आरती उतार कर सभी लोगो का भव्य स्वागत किया .

kbn10 news ,palghar ,dahanu photo (10)
विजय जुलुस के दौरान नगर सेवक जगदीश राजपूत का स्वागत करते हुए दहानू वासी ….

जुलुस के बाद उपस्तिथ लोगो को संबोधित करते हुए मंत्री विष्णु सावरा ने कहा की दहानू की जनता ने जिस प्रकार हमें पूर्ण बहुमत से जिताया है यह हमारी विकास के लिए जित है .दहानू के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है .इस लिए दहानू के विकास में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे न ही फंड की कमी पड़ने देंगे .साथ ही भरत राजपूत ने कहा की दहानू की जनता ने हमें पहली बार पूर्ण बहुमत से जिताया है .और चुनाव के दौरान हमने जो दहानू की जनता से जो वादे किये है वह हम किसी भी हाल में पूरा करेंगे और दहानू के विकास के लिए हम रात दिन काम करेंगे.साथ ही उन्हों ने चुनाव के दौरान बीजेपी पार्टी से गद्दारी करने वालो को गद्दार कहते हुए उन्हें पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाने की मंत्री सावरा से मांग की जिसके बाद सवारा ने कहा की जाँच के बाद सभी गद्दारों को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाया जाए गा यह मै आप लोगो को बचन देता हु . 

kbn10 news ,palghar ,dahanu photo (1)
विजय जुलूस के दौरान आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला के पालक मंत्री विष्णु सावरा ,सांसद चिंतामण वनगा , बिधायक व पालघर जिला अध्यक्ष पास्कल धनारे, नगराध्यक्ष भरत राजपूत व नव निर्वाचित नगरसेवको और अन्य मान्यवर…

Related Articles

Back to top button
Close