धर्म क्षेत्र

पालघर जिला : सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष से बना शंकर भगवान का पिंडी बना आकर्षण का केंद्र

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर : मुंबई से सटे पालघर जिला के बोईसर के प्रणाली में बनाया गया सवा लाख असली पंचमुखी रुद्राक्ष से 15 फीट ऊंचा शंकर भगवान का पिंड बना आकर्षण का केंद्र।

शंकर भगवान की महिमा को जन जन तक पहुचाने के लिए जे .जे शास्त्री द्वारा गुजरात , महाराष्ट्र में जगह जगह घूमकर रुद्राक्ष से शंकर भगवान का पिंड बनाकर उसका पूजा पाठ ,भजन कीर्तन किया जाता है। और पूजा पाठ होने के बाद पिंड में लगे रुद्राक्ष को भक्तों में प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता है।

देखे विडियो …………

शास्त्री द्वारा इस बार बोईसर के प्रणाली में सवा लाख रुद्राक्ष से शंकर भगवान का पिंड बनाया है।
रुद्राक्ष से बना यह पिंड लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भक्त यहा आकर शंकर भगवान के इस पिंड पर जल , दूध ,फूल ,माला चढ़ा कर पूजापाठ करके तरह तरह की मन्नते मांग रहे है।

1 मार्च से शुरू हुआ यह पूजा पाठ 15 मार्च तक चलने वाला है। जिसके बाद इस पिंड में लगे रुद्राक्ष को प्रसाद के रूप में भक्तों में निशुल्क बांट दिया जायेग।

.

पालघर में मेडिकल कालेज और सिविल हॉस्पिटल के लिए जगह की नही होगी कमी – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस……

.

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर  , इंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो भी कर सकते है .)

Related Articles

Back to top button
Close