महाराष्ट्रमुंबई

पालघर : बैंकों को मनसे की चेतवानी ,मराठी में करो काम काज ,वरना मनसे अपने स्टाइल में देगी जबाब .

केशव भूमि नेटवर्क ,24 नवम्बर : पालघर के सभी बैंकों में मनसे के पदाधिकारियों ने एक पत्र देकर मांग किया है कि बैंक के सभी कामकाज मराठी में किया जाए नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में जवाब देगी.

मनसे के पालघर जिला उपध्यक्ष आशीष मिस्त्री ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ 24 नवम्बर को पालघर के सभी बैंको में पत्र देकर बैंक के अधिकारिर्यो से मांग की है .की जल्द से जल्द भारतीय अर्थ मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के कानून के तहत  अंग्रेजी –हिंदी के साथ मराठी में भी कामकाज शुरू किये जाए ताकि बैंक में आने वालो को इसका फयदा मिले .

fcdd5635-be6a-41e0-ab9e-d377272b1c45 7ef0702d-d3ca-40c8-8b86-9bcf0fb24703आशीष मिस्त्री ने कहा कि भारतीय अर्थ मंत्रालय का आदेश 24 अप्रैल 2015 और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का आदेश 1 जुलाई 2015 RBI/2015 – 16/59DBR NO.LEG. BC.21/09.07.006/2015 -16 मास्टर सर्कुलर ऑन कस्टमर सर्विस इन बैंक के अनुसार बैंक के सभी प्रकार की योजना की जानकारी हिंदी, अंग्रेजी के साथ साथ मराठी में भी दिया जाना चाहिए ऐसा आदेश दिया गया है.

लेकिन बैंक के अधिकारियो और कर्मियों ने इस आदेशों को कचरे की टोकरी में डाल दिया है. हमने पत्र देकर बैंक के अधिकारियो को यह आदेश याद दिलाते हुए उन्हें बैंक में सभी काम काज मराठी में शुरू करने के लिए प्रर्थना किया है . अगर आने वाले समय में बैंक इन कानूनों का पालन नहीं करती है. तो उन्हें मनसे अपने स्टाईल में यह कानून सिखाएगी इसलिए बैंक वालों को हिंदी अंग्रेजी के साथ साथ मराठी भाषा में भी तुरंत काम काज शुरु कर देना चाहिए ताकि लोगों को कामकाज में सुविधा हो.

आगे पढ़े : पालघर में SP मंजूनाथ सिंगे समेत सभी पुलिस अधिकारियो ने दी मुंबई हमले के शहीदों श्रद्धांजलि,और किया रक्तदान .

Related Articles

Back to top button
Close