खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में बस और कंटेनर की टक्कर 2 की मौत 16 घायल , IRB की लापरवाही से हो रही है घटनाये.

केशव भूमि नेटवर्क (8 मई): पालघर जिला के मनोर में सोमवार सुबह करीब 4 बजे  मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर कंटेनर और लक्जरी बस की टक्कर में बस चालक शैलेश कुमार मेजराम राजपूत उम्र 40 , और डेनिरा अरविंदभाई जोंटगीया उम्र 16 साल की मौत हो गई और  16 लोग सावन विपुलभाई जोंटगिया (16 साल ) ,मंजुला बेन रजनीकांत कापडिया (55 साल) , बेला जयेश कापडिया (26 साल) ,हितेशभाई रमेशभाई पदाशिया ,विपुलभाई धीरुभाई जोटरगिया ,प्रितिबेन हरशुक भाई (43 साल) ,काजल बेन अमितकुमार खिमानी (30 साल) , अशोक बालू रावल ,सोनाबेन नानाभाई सियार (60 साल), राधे नयन भाई हिरानी (15 साल) शीतल बेन नयन भाई हिरानी (41 साल) ,नयन भाई हर्शलभाई हिरानी (44) ,ध्रुवी बेन नयन भाई हिरानी (17 साल) ,देवराज पदमा भाई पटेल ( 65 साल) ,अमितकुमार खिमानी (30 साल) ,ध्रुमिल अमितकुमार खिमानी (4 साल ) घायल हो गये.

यह भी पढ़े : BJP विधायक के डाट का महिला IPS ने दिया करारा जवाब , बोली मेरी आंसू …..

bas21

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी यह बस गुजरात से मुंबई होते हुए गोवा जा रही थी उसी दरमियान मनोर के पास चिल्लार फाटा पर बस  खड़े कंटेनर से टकरा गई. घटना की सुचना मिलते ही मनोर पुलिस और राजस्थान से पालघर आ रहे सरवन सींग राजपुरोहित ,सुखदेव राजपुरोहित ,असोक सींग राजपुरोहित, इन राहगीरों ने घायलो को तुरंत बस से निकाल कर मनोर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जंहा घायलों का प्रथम इलाज करने के बाद उनको छोड़ दिया . दो लोगो की अभी भी हालत गंभीर बताई जा रही है .

IRB की लापरवाही से हो रही है घटना …

मुंबई – अहमदाबाद हाइवे पर रोज लाखो लोग यात्रा करते है और इन यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी IRB को दी गई है लेकिन IRB इस हायवे से गुजरने वाले लोगो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है .अगर कोई ट्रक ,टैम्पो .कार व अन्य वाहन हायवे पर बंद पड जाये या पलट जाए या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए तो वह वाहन जल्दी हटाये नहीं जाते , नहीं ही उसके पास कोई सुरक्षा के इंतजाम किये जाते है . जब की IRB की कुछ गाड़िया हायवे पर पेट्रोलिंग करते नजर आती है . लेकिन वह भी पेट्रोलिंग के नाम पर खाना पूर्ति करती है .कई बार शिकायत करने के बाद भी IRB के अधिकारियो के कान में जूं तक नहीं रेंगती . जिसके कारण इस प्रकार की आये दिन दुर्घटना होती रहती है .और लोग अपनी जान गंवा रहे है .

 

Related Articles

Back to top button
Close