खबरेधर्म क्षेत्र

पालघर में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का कार्यकर्त्ता सम्मलेन

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर में रविवार (22जनवरी 2017)को  होने वाले विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्त्ता सम्मेलन में जुटेगे हजारो कार्यकर्त्ता .हिन्दू धर्म की रक्षा और उसे आगे बढ़ाने के लिए खाएगे कसम. साथ ही गौ सेवा का संदेश देने के लिए मोटर सायकल रैली निकाली जायेगी जिसमे हजारो कार्यकर्ता भाग लेंगे .

पालघर लायंस क्लब हाल में रविवार को मुकेश दुबे और उनके सहयोगियों द्वारा पालघर जिला के विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के लिए एक सम्मलेन का आयोजन किया गया है , जिस सम्मेलन को कोकण प्रांत बजरंग दल के संयोजक उमेश गायकवाड , विश्व हिन्दू परिषद के ठाणे विभाग के विभाग मंत्री विक्रम भोईर , विश्व हिन्दू परिषद के पालघर जिला अध्यक्ष राजकुमार नागसेठ ,बजरंग दल के पालघर विभाग प्रमुख सुशिल शाह ,विश्व हिन्दू परिषद के पालघर जिला मंत्री अनंत कुडू व अन्य मान्यवर संबोधित करने वाले है ,

इस कार्यक्रम के तहत 3 बजे कार्यकर्त्ता सम्मलेन होगा उसके बाद शाम 5 बजे  गौ सेवा का संदेश देने के लिए मोटर सायकल रैली निकाली जायेगी जिसमे हजारो कार्यकर्ता भाग लेंगे , वही मुकेश दुबे का कहना है की इस सम्मलेन के आयोजन का मुख्य उद्देश यह है ,इस आयोजन के मध्यम से पालघर जिला में हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार करना ,हिन्दू धर्म पर हो रहे अन्याय को रोकना ,गायो की रक्षा करना ,और ज्यादा से ज्यादा लोगो को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल सामिल होने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना , ऐसे और कई अन्य  उद्देश्य है जिसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है . इस कार्यक्रम की तैयारी में बजरंग दल के पालघर जिला संयोजक ,चंदन सिंह ,विश्व हिन्दू परिषद के पालघर जिला सहमंत्री ,गंगाधर चौधरी ,मुकेश दुबे ,कुंदन सिंह ,व अन्य कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी जुटे हुए है .साथ ही इन्हों ने लोगो से अपील है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में सामिल होकर समारोह का गौरव बढ़ा कर इसे एतहासिक बनाए .  

 

Related Articles

Back to top button
Close