खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर में शिवसेना ने किया निशुल्क पीने के पानी के आर.ओ वाटर कूलर का शुभारंभ

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,8 दिसम्बर  :मुंबई से सटे पालघर जिला  के पालघर में शिवसेना पालघर शहर शाखा की तरफ से पालघर सद्गुरु होटल के सामने आम जनता के लिए फ्री में पीने के पानी आर.ओ कूलर यूनिट का शुभरम्भ किया गया ।

बता दे की पालघर में विभिन्न कामो को लेकर रोज हजारों लोग आते दूर दूर के क्षेत्रों से आते है । लेकिन पालघर में कही भी पीने के पानी की व्यवस्था नही होने के कारण आम गरीब जनता को मुश्किलो का सामना करना पड़ता है । खासकर गर्मियों के दिनों में और  शुक्रवार  को पालघर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में आने वाले हजारों लोगो को सार्वजनिक रूप से पीने का पानी नही मिलने के कारण।

जिसे देखते हुए पालघर शिवसेना शहर शाखा  की तरफ से लाखो रुपये खर्च करके पालघर महिमा रोड पर हुतात्मा स्तम्भ। (पांचबत्ती )  के पास हाँटेल सद्गुरु समोर सामने आर.वो वाटर कूलर यूनिट बैठाया गया है। जिसका शुक्रवार को हिंदु हदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख  स्व. बाळासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथी अवसर पर शिवसेना के पालघर जिला अध्यक्ष राजेश शाह ,पूर्व जिला अध्यक्ष उदयबन्धु पाटिल ,बिधायक अमित घोड़ा,पालघर शहर अध्यक्ष भूषण संखे व स्थानिक नेताओ द्वारा आर.ओ व कुलर युक्त पीने के पानी का उदघाटन किया गया ।

इस अवसर पर  शिवसेना के पूर्व शहर अध्यक्ष व पालघर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सुनील महेन्द्रेकर ,पालघर लोकसभा समन्वय समित के अध्यक्ष प्रभाकर राउल , सुभाष पाटिल  पालघर नगर परिषद के नगर सेवक ,अतुल पाठक ,उत्तम घरत ,संजय गायकवाड़ ,पूर्व नगराध्यक्ष व नगर सेविका अंजली पाटिल ,महिला नेता अनुजा तरे ,व बड़ी संख्या शिवसेना के पदाधिकारी ,नगर सेवको /सेविका और कार्यकर्ता मौजूद थे।

पालघर में भूकंप के झटके ही झटके , भूकंप के डर से ठंडी में लोग घर के बाहर खुले आसमान के निचे सोने को मजबूर

Related Articles

Back to top button
Close