खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर : राजधानी एक्सप्रेस में लाखों की चोरी करने वाली चोरनी गिरफ्तार

केशव भूमि नेटवर्क , पालघर (25 अक्टूबर ) : बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपये की चोरी करके फरार प्रणाली देवदाम उर्फ टीना (22 )  नामक चोरनी को पालघर RPF के निरीक्षक अख्तर अली और उनकी टीम ने गिरफ्तार करके बड़ौदा जीआरपी के हवाले कर दिया है .

मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को दिल्ली से आ रही ट्रेन नंबर 12952 राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर रुकी तो पहले से  घात लगा कर  रेलवे स्टेशन पर बैठी टीना ब-2 कोच में घुसकर कर ट्रेन के अन्दर से रेल यात्री का लाखो रुपये का सामान कैस लेकर फरार हो गयी .चोरी की शिकायत मिलने के बाद बड़ौदा जीआरपी ने स्टेशन पर लगे cctv कैमरे के सहारे जाँच शुरू की तो देखा की इस चोरनी की करतूत कैमरे में कैद हो गयी है .और वह कैमरे में कोच में आते जाते दिखाई से रही है .

मराठा समाज के युवाओं को अब बिना ब्याज के मिलेगा दस लाख का कर्ज

 जिसके बाद बड़ौदा जीआरपी ने cctv कैमरे में कैद हुयी तस्वीर को बड़ौदा से लेकर मुंबई तक के सभी जीआरपी और RPF आधिकारियो को भेज कर इस चोरनी की तलाश शुरू कर दिया .चोरी की सुचना मिलने के बाद दुसरे दिन पालघर रेलवे स्टेशन पर तैनात निरीक्षक अख्तर अली और उनकी टीम को यह चोरनी पालघर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दी जिसे उन्होंने गिरफ्तार करके बड़ौदा जीआरपी के हवाले कर दिया .वही जानकारों की माने तो टीना नामक इस चोरनी का ट्रेन में चोरी करना पेशा बन गया है और इसके ऊपर चोरी के कई मामले दर्ज है .

 अभी करीब 10 दिन पहले वह एक चोरी के केस से छूटकर आई थी .और वह कुछ लडको के साथ पालघर बोईसर व अन्य रेलवे स्टेशनों पर घुमती रहती है .साथ ही वह तरह  तरह की नशा भी करती है लेकिन इसके पहनावे को देखकर इस पर कोई शक नहीं करता की यह चोरनी है . 

Attachments area

Related Articles

Back to top button
Close