खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर : ATM तोड़ रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई, 17 दिसम्बर, : पालघर की तुलींज पुलिस ने शनिवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान संतोष भुवन इलाके से एटीएम तोड़ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लोहे के कई औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात तुलींज पुलिस स्टेशन के पुलिस उप-निरीक्षक विशाल रुमाने व पुलिस उप-निरीक्षक बबन निकम अपनी टीम के साथ संतोष भुवन इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस शर्मा वाडी से पैदल चल रही थी। तभी वहां स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम का शटर बंद था और अंदर से आवाज आ रही थी।

पालघर तारापुर अणुउर्जा केंद्र का ऑफ़साइट आपातकालीन अभ्यास फ्लॉप ,लाखो रूपये पानी में

पुलिस ने जब शटर खोला तो अंदर दो लोग लोहे के औजार से एटीएम तोड़ रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बबलू कैलाश जैस्वाल (28) और सुजीत बबन जैस्वाल (22) प्रगतिनगर निवासी हैं। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं।(हि. स.) ।

Related Articles

Back to top button
Close