Home Sliderदेशनई दिल्ली

पीएम बताएं किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों : राहुल

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुजरात में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। राहुल ने कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाने पर ट्वीट के जरिए केंद्र की तीखी आलोचना की है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब| प्रधानमंत्री जी 9वां सवाल: न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, पीएम साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले न केवल रैलियों में बल्कि प्रतिदिन सुबह ट्वीट करके उनसे एक सवाल पूछने की रणनीति बनाई है। इसी के तहत राहुल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना नौवां सवाल पूछा है। हालांकि राहुल अपने 7 वें सवाल के दौरान आंकड़े में गणित की गलती कर बैठे थे, जिसे बाद में उन्होंने हटा कर सही किया था और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी।

Related Articles

Back to top button
Close