खबरेपंजाबराज्य

पुलिसकर्मियों के बेटे ही करने लगे हैं चेन स्नैचिंग और चोरी

– दो युवकों को किया गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल भी बरामद

करनाल (ईएमएस)। पंजाब के करनाल में पुलिस ने शहर में चेन स्नैचिंग और चोरी की वारदातों से आतंक मचा रखे दो युवकों को गिरफ्तार किया, तो उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था कि दोनों युवक पुलिसकर्मी के ही बेटे निकलेंगे। दोनों आरोपी युवक स्कूल स्तर पर बॉक्सिंग में नेशनल चैम्पियन तक रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के पिता पंजाब पुलिस में हैं। पूछताछ में दोनों ने चेन स्नैचिंग, मोबाइल चोरी और बाइक चोरी की 10 वारदातों में संलिप्तता का जुर्म कुबूल किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक अपने महंगे शौक पूरा करने के चक्कर में अपराध करने लगे। छोटी उम्र में महंगे शौक और बुरी लत ने इन्हें इस कदर अंधा बना दिया कि दोनों निकल पड़े अपराधिक रास्तों की तरफ और शहर में चेन स्नैचिंग, मोबाइल और बाइक चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे।

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नजर आए पांच आतंकवादी ,सरकार ने अलर्ट जारी किया

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी युवक करनाल के ही रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों रोज घर से बॉक्सिंग प्रैक्टिस के लिए कर्ण स्टेडियम को निकलते, लेकिन दोनों साथी मोटरसाइकिल लेकर निकल जाते स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने। महंगे शौक इन पर इस कदर हावी हुआ कि दोनों को अपने पिता की वर्दी का भी खयाल न रहा। करनाल के एसपी सुरिंदर सिंह के मुता‎बिक पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक बाइक और मोबाइल भी बरामद की है और अब पुलिस दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि उनसे और वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके।

Related Articles

Back to top button
Close