उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस

वाराणसी, 23 नवम्बर (हि.स.)। गुरुवार को पुलिस विभाग में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में एसएसपी आर.के.भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया। सशस्त्र पुलिस बल गारद ने ध्वज को सलामी भी दी। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों और अफसरों को पुलिस झण्डे का प्रतीक स्टीकर भी लगाया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह ध्वज हमारे उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें हमने देश सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है।

गौरतलब हो कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने 23 नवम्बर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को फ्लैग प्रदान किया था। यह झंडा पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के लिए प्रदान किया गया था। यह यूपी पुलिस के लिए गौरव का विषय है कि पूरे देश में उप्र. ही ऐसा प्रथम राज्य है, जिसे भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close