खबरेस्पोर्ट्स

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने एमसीए प्रबंधन समिति से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की प्रबंध समिति से इस्तीफा दे दिया।

आमरे ने यह फैसला लोढ़ा समिति की हितों के टकराव संबंधि मामले से बचने के लिए किया है, क्योंकि उन्हें हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रतिभा चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि यदि आमरे एमसीए की प्रबंधन समिति में बने रहते और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी काम करते तो यह मामला लोढा समिति की सिफारिशों के मुताबिक हितों के टकराव के तहत आता। 

आमरे ने अपने इस्तीफे में लिखा, “यह काफी दुखद है, मैं तत्काल प्रभाव से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की प्रबंध समिति से इस्तीफा हूं। मुझे सिर्फ दिल्ली डेयरडेविल्स की प्रतिभा चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और इसके लिए मुझे एमसीए से इस्तीफा देना पड़ रहा है।”

आमरे ने भारत के लिए 1991 से लेकर 1999 तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close