खबरेस्पोर्ट्स

फर्नाडो हिएरो बने स्पेन के मुख्य कोच

मेड्रिड (ईएमएस) । स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने रियल मेड्रिड के पूर्व दिग्गज डिफेंडर फर्नाडो हिएरो को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। स्पेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह घोषणा की। जुलेन लोपतेगुई ने रियल मेड्रिड के कोच बनने की घोषणा की थी, जिसके कारण उन्हें फीफा विश्व कप शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार को स्पेन की टीम के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया।

टीम के नए कोच हिएरो एक खिलाड़ी के रूप में रियल मेड्रिड से खेल चुके हैं, लेकिन एक कोच के रूप में वह कम अनुभवी हैं। वह एक वर्ष के लिए रियल के सहायक कोच और रियल ओविएडो के मुख्य कोच रहे चुके हैं। स्पेन का मुख्य कोच नियुक्त होने से पहले 50 वर्षीय हिएरो स्पेन के खेल निदेशक के पद पर मौजूद थे। विश्व कप के अपने पहले मैच में स्पेन 15 जून को मौजूदा योरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल से भिड़ेगी।

Related Articles

Back to top button
Close