खबरेविज्ञानं

फोटोग्राफर ने सूर्य के सामने से गुजर रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की तस्वीर को किया कैद .

वाशिंगटन: (ए.हि.स.)नासा के एक फोटोग्राफर ने सूर्य के सामने से 28,968 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गुजर रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की शानदार तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया है .

कोवस्की द्वारा इस घटनाक्रम की कैमरे में कैद की गई तस्वीरो में 10 को मिलाकर आईएसएस का समग्र दृश्य नजर आता है. तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार कक्षीय अंतरिक्ष स्टेशन सूर्य को पार कर रहा है। ‘टेक टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस प्रकार की तस्वीर को कैद करना आसान कार्य नहीं है क्योंकि इसकी योजना तैयार करने और इसको अमल में लाने में अच्छा-खासा समय खर्च होता है।  

Related Articles

Back to top button
Close