खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

भाइंदर में स्कूल की पिकनिक बस पर गिरा पेड़, बस में सवार थे 54 बच्चे

मुंबई, 16 सितम्बर : भाइंदर में स्थित उत्तन इलाके में ठाणे स्कूल की पिकनिक बस पर अचानक पेड़ गिरने से सनसनी फैल गई है। संयोग से इस घटना में बस में सवार कोई भी छात्र जख्मी नहीं हुआ, लेकिन बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। 

ठाणे स्थित नवदया स्कूल की बस शनिवार को छात्रों को लेकर एसेल्सवल्र्ड पिकनिक के लिए जा रही थी। इस बस में 54 बच्चे सवार थे। अचानक सुबह 10 बजे उत्तन इलाके में चलती बस पर पेड़ गिर गया। इससे बस में सवार बच्चों में दहशत फैल गई थी।

विरार –भायंदर मनपा को दिए जा रहे सूर्या प्रकल्प के पानी के विरोध में पालघर जिला बंद

उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही गांववाले घटनास्थल पर जमा हो गए और पेड़ को हटाना शुरू कर दिया। इस घटना से उत्तन इलाके में कई घंटे ट्रैफिक जाम हो गया था। बस में सवार बच्चों को अन्य बस में बिठाकर आगे रवाना कर दिया है। 

Related Articles

Back to top button
Close