उत्तर प्रदेशखबरे

भाजपा कर सकती है ‘इण्डिया शाइनिंग’ जैसी अठखेलियां : मायावती

लखनऊ, =  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर ‘इण्डिया शाइनिंग’ जैसी अठखेलियाँ करने के जुर्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और केन्द्रीय मंत्री नोटबन्दी के अभूतपूर्व फैसले की वैसी ही वाहवाही कर रहे हैं जैसे इनकी पूर्व की केन्द्र सरकार में ‘इण्डिया शाइनिंग’ की वाहवाही करके आमजनता की दुःख-तकलीफों का मज़ाक उड़ाया था।

बसपा मुखिया ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि भाजपा और पीएम मोदी की सरकार ने ना तो वर्ष 2004 के ‘इण्डिया शाइनिंग’ से कुछ सबक सीखा और ना ही उत्तर प्रदेश के अपने सांसदों की फीडबैक से सबक लेने की कोशिश कर रही है। 500 व 1000 रुपये की नोटबन्दी के अधकच्चे व अपरिपक्व फैसले के कारण देश की 90 प्रतिशत आम जनता का काफी बेहाल हो गई है। इस फैसले से भारत एक संकटग्रस्त देश बन गया है, जहां लोग अपनी कमाई के पैसे के लिए भी मोहताज बन कर रह गए हैं।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी व्यवस्था को, जिसमें लोगों का अपना पैसा अपना नहीं रह जाये, भला कौन सराह सकता है। फिर भी इस जन पीड़ा को महसूस कर उसका उचित समाधान निकालने के बजाय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बसपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों की आलोचना करने में लगे हैं।

39वें दिन भी देश में अफरातफरी का माहौल

मायावती ने कहा कि नोटबन्दी के 39वें दिन भी पूरे देश में हर तरफ अफरातफरी का माहौल है। बैंकों में संकट है और लोगों में कंगाली व्याप्त है। वहीं, केन्द्र की भाजपा सरकार अपने अड़ियल रुख़ पर कायम है कि देश में केवल बेईमान लोग ही परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपने गैर-ज़िम्मेदाराना रवैये से नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश की 90 प्रतिशत ग़रीब, मज़दूर, किसान, कर्मचारी और अन्य मेहनतकश जनता को बेईमान घोषित कर दिया है।
सपा मिला रही भाजपा से सुर

मायावती ने ऐसे में उत्तर प्रदेश की सपा सरकार का रवैया भी जन-सहयोग का नहीं बल्कि अपनी पुरानी मित्र व सहयोगी पार्टी भाजपा के साथ सुर में सुर मिलाने का ही लगता है। उन्होंने प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वर्तमान सपा सरकार की जातिवादी नीतियों और गलत कार्यशैली का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही हाय-धुन उद्घाटन/लोकार्पण करना भी सपा को कोई लाभ नहीं पहुँचाने वाला।

बसपा मुखिया ने शाहजहांपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता, भाजपा के कल्याण सिंह का ऐसा राज नहीं चाहती है, जो खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में, पांच साल से पहले ही यहां अपनी सरकार को गवां बैठे और अपने साथ-साथ जनता को भी मुश्किल में डाल दे।

Related Articles

Back to top button
Close