उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

भाजपा कार्यकर्ता का सपा समर्थित प्रधान व साथियों ने थाने में फोड़ा सिर

कौशाम्बी, 04 जुलाई :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मीडिया प्रभारी व सपा के ग्राम प्रधान के बीच महज पान खाकर थूकने की मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। 

इसके बाद दोनों पक्ष अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराने कोखराज थाना जा पहुंचे। थाना परिसर में पुलिस के सामने दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते थाना परिसर अखाड़ा में बदल गया और सपा के ग्राम प्रधान, उसके भाई व समर्थकों ने भाजपा मीडिया प्रभारी का सर थानेदार के सामने फोड़ दिया। मीडिया प्रभारी को लहूलुहान देख तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। मामले में कोखराज पुलिस ने प्रधान उसके भाई सहित आधा दर्जन साथियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया। भाजपा मीडिया प्रभारी को भी शांति भंग में पाबंद किया गया है। 

कोखराज थाना के चकमाहपुर पांडेमऊ निवासी सूरज यादव भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हैं। सोमवार की शाम सूरज यादव व सपा समर्थित ग्राम प्रधान जय करन यादव के छोटे भाई के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि पान की पीक थूकने पर उसकी कुछ छीट सूरज के ऊपर पड़ गई। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। उस समय लोगों के बीच बचाव पर मामला शांत हो गया। 

मामले की शिकायत करने सूरज कोखराज थाना जा पहुंचे। इसकी भनक लगते ही ग्राम प्रधान जय करन यादव अपने भाई व कुछ साथियों के साथ थाना जा पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों के सामने दोनों पक्ष फिर विवाद में उलझ गए। बात बढ़ी तो थाना परिसर में ही प्रधान व उसके साथियों ने भाजपा मीडिया प्रभारी की पिटाई करते हुए सिर फोड़ दिया। खून से लथपथ सूरज को देख तमाशाई बने पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। थाना परिसर को खून से लाल कर भाग रहे प्रधान व उसके साथियों को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। 

पुलिस ने ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, भाजपा मीडिया प्रभारी को भी शांति भंग में पाबंद कर दिया। मीडिया प्रभारी के साथ थाना के अंदर हुई मारपीट से आहत चायल विधायक संजय गुप्ता व तमाम भाजपाई इकट्ठा हो गए। विधायक संजय गुप्ता घायल मीडिया प्रभारी सूरज यादव को लेकर रात में ही जिलाधिकारी आवास जा पहुंचे, जहां डीएम मनीष कुमार वर्मा ने उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। डीएम से मिलकर बाहर निकले चायल विधायक संजय गुप्ता बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पार्टी की छवि धूमिल होने का हवाला देकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

इस पूरे मामले पर जब मीडिया ने डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए आदेशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य सामने आयेंगे। इसके साथ ही पूरी घटना के यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसी घटना भविष्य में दोबारा कभी न हो।

Related Articles

Back to top button
Close