Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

भाजपा नेताओं की एक लंबी लिस्ट है, जो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन के लिए हैं इच्छुक : अशोक गहलोत

दिल्ली. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा नेताओं की एक लंबी लिस्ट है, जो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की इच्छा रख रहे है लेकिन इस पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. गहलोत ने कहा कि भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और महाराष्ट्र से भाजपा विधायक आशीष देशमुख ने कांग्रेस ज्वाइन करके अच्छा फैसला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में आज सिर्फ दो व्यक्ति शासन कर रहे है, एक तो पीएम नरेंद्र मोदी, दूसरे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह. देश में तानाशाही और अहंकार के साथ शासन चल रहा है.

सिर्फ आवरण बना रखा है पारदर्शिता का. उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का षडयंत्र के साथ टिकट काटा गया. यही हाल पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरलीमनोहर जोशी का हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में आज हर व्यक्ति डरा हुआ है. इनकम टैक्स, ईडी, और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मानवेंद्र सिंह का पार्टी में स्वागत है और मानवेंद्र सिंह के आने से पार्टी और मजबूत होगी. वहीं मानवेंद्र सिंह ने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

Related Articles

Back to top button
Close