खबरेस्पोर्ट्स

भारत के सामने श्रीलंका ने रखा 216 रनों का लक्ष्य

विशाखापत्तनम,17 दिसम्बर (हि.स.)। तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा है। एक समय 136 रनों पर दो विकेट खोकर अच्छी स्थिति में दिख रही श्रीलंकाई टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 26 रनों पर खो दिए और पूरी टीम 44.5 ओवरों में 215 रनों पर सिमट गई।

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 के कुल स्कोर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया। 3.4 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गुणाथिलका 13 रन बनाकर रोहित शर्मा को कैच देकर चलते बने। इसके बाद थरंगा और सदीरा समरविक्रमा ने संभलकर खेलना शुरू किया और श्रीलंका का स्कोर 100 के पार ले गए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका को दूसरा झटका 22.3 ओवर में युजवेंद्र चहल ने दिया। चहल की गेंद पर धवन ने समरविक्रमा का कैच लिया। समरविक्रमा ने 42 रन बनाए।

28वें ओवर में कुलदीप यादव ने श्रीलंका को दो झटके देकर उसकी हालत खराब कर दी। इस ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी ने 160 के कुल स्कोर पर थरंगा को स्टम्पिंग कर दिया। थरंगा ने 95 रन बनाए। 168 के कुल स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर निरोशन डिकवेला (8) श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। श्रीलंकाई टीम को 189 के कुल स्कोर पर पांचवां झटका युजवेंद्र चहल ने 33.5 ओवर में एंजेलो मैथ्यूज (17) को बोल्ड करके दिया। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई और पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल ने तीन-तीन, हार्दिक पांड्या ने दो और जसप्रीत बुमराह व भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button
Close