खबरेस्पोर्ट्स

भारत ने 96वीं बार छुआ 300 का आंकड़ा, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकार्ड

नई दिल्ली, 26 जून : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे एकदिवसीय में रविवार को पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय टीम ने 96वीं बार 300 का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने 95 बार 300 रन बनाए थे।

भारत ने जिन 96 मैचों में यह आंकड़ा पार किया है उसमें से उसे 75 में जीत और 19 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपने इन 95 मैचों में 84 में जीत और दस में हार झेलनी पड़ी है। इस दौरान भारत के दो और ऑस्ट्रेलिया के एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इसमें मामले में दक्षिण अफ्रीका ने 77, पाकिस्तान ने 69 और श्रीलंका ने 63 बार 300 रन का आंकड़ा पार किया।

चैंपियंस ट्रॉफी की टी-शर्ट पहन बल्लेबाजी को उतरे युवराज

गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे(103) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (87) तथा शिखर धवन (63) के अर्धशतकों से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे वनडे में रविवार को पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। यह भारत की कैरेबियाई धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने साल 2013 में विंडीज को 102 रन से शिकस्त दी थी। वेस्टइंडीज की टीम लेग स्पिनर कुलदीप यादव (50 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (नौ रन पर दो विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 205 रन ही बना सकी थी।

Related Articles

Back to top button
Close