Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

भिवंडी के रिहाईशी इमारत में लगी भीषण आग, दस लोगों को निकाला गया बाहर

मुंबई, 22 सितम्बर : ठाणे जिले के भिवंडी शहर में स्थित एक रहिवासी इमारत में आग लग जाने से जहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, वहीं अग्निशमन दल के जवानों ने इमारत से तकरीबन दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

यह इमारत भिवंडी के उद्योगपति निजामुददीन अंसारी की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर के वंजारपटटी नाका परिसर में स्थित इमारत में शुक्रवार की सुबह इमारत में लगी एसी में विस्फोट के कारण आग लग गई।

buliding fire

वैतरणा रेलवे पुल को बढ़ा खतरा , प्रतिबंध के बावजूद पुल के पास अवैध रेती का उत्खनन जारी

आग लगने की सूचना पाते ही अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंच गए और बचाव व राहत कार्य शुरु कर दिया। इस इमारत में फंसे तकरीबन दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही इमारत के पड़ोस में बने दो पेट्रोल पंपों को बंद करवा दिया गया है। अग्निशमन दल के जवानों ने आग पर काबू तो पा लिया है, पर इमारत परिसर में कूलिंग का काम जोर शोर से शुरु है। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close