Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मप्र की 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की 40 सीटों के लिए कल मतदान

नई दिल्ली . मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की 40 सीटों के लिए बुधवार 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों राज्य में सोमवार को ही शाम पांच बजे से ही चुनावी शोर थम गया है.

मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों के लिए 2,899 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच है, लेकिन कई सीटों पर बसपा, सपा और आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को दिलचस्प और त्रिकोणीय बना दिया है. उधर मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) आशीष कुंदरा ने आइजोल में कहा कि 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में 209 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 7,70,395 मतदाता करेंगे जिसमें 3,94,897 महिलाएं हैं. पूर्वोत्तर में मिजोरम एकमात्र राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है. राज्य में कांग्रेस 2008 से सत्ता में है और उसकी नजरें तीसरी बार सरकार बनाने पर हैं.

Related Articles

Back to top button
Close