Home Sliderमहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र: युवक पर टिक-टॉक वीडियो बनाने का शौक पड़ा भारी, एक छोटी सी गलती से चली गई जान

केशव भूमि नेटवर्क,महाराष्ट्र ,14 जून : महाराष्ट्र के शिरडी में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है . जहाँ टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान गोली चलने से प्रतीक वाडेकर (17) नामक एक नाबालिग की मौत हो गई। मृतक प्रतीक वाडेकर अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए शिरडी में आया हुवा था और वह पवन धाम होटल में रूका था।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रतीक वाडेकर एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए शिरडी आया हुवा था .और फ्रेस होने के लिए यह सभी लोग पवन धाम नामक एक होटल में रुके थे. फ्रेश होने के बाद प्रतीक और उनके साथ आये दुसरे लोग बंदूक लेकर टिक-टॉक वीडियो बनाने में जुट गए इसी दौरान गलती से बंदूक से गोली चल गई जिसमे प्रतीक की मौत हो गई . गोली की आवाज सुनकर होटल में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाडेकर को गोली लगने के बाद अन्य सभी कमरे से फरार हो गए और जब गोली की आवाज सुनकर होटल कर्मचारी आया और उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनमें से एक ने गोली चलाने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि वाडेकर को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। काटके ने बताया कि मामला दर्ज करके सन्नी और नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले की जांच कर रही है कि पीड़ित के पास वो देसी पिस्तौल कहां से आई .

बता दे कि इससे पहले तमिलनाडु में एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई थी, जहां एक 24 साल की महिला ने अपनी पति की डांट से आत्महत्या कर ली थी। बता दें, जब एक पति ने अपनी बीवी को टिक-टॉक पर वीडियो बनाने से मना किया तो पत्नी ने गुस्से में आकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति पजानिवेल सिंगापुर में रहते थे। जब उन्होंने अपनी पत्नी अनीता की टिक-टॉक वीडियो देखी तो उन्होंने अनीता से कहा कि वह वीडियो बनाना बंद कर दे। इस बात से महिला ने गुस्से में आकर एक आखिरी वीडियो बनाई जिसमें वो जहर पीती हुई नजर आई।

/

सफाई कर्मियों को लेकर सरकार नही है संवेदन सील, अब तक दम घुटने से हो चुकी 25 सफाई कर्मियों की मौत – दिलीप हाथीबेड..

Related Articles

Back to top button
Close