उत्तर प्रदेशखबरे

मालखाने से गायब पैसों की जांच शुरू

वाराणसी, =  कोतवाली मालखाने में जमा एक मुकदमे में 4.60 लाख रुपये गायब होने के मामले में पुलिस की बढ़ती किरकिरी देख एसएसपी नितिन तिवारी ने पूरे मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंप दी है। साथ ही, तत्कालीन उपनिरीक्षक एवं मुंशी के साथ हेड मोहर्रिर को निलम्बित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार से इस मामले में छानबीन और जांच भी शुरू हो गई है।

न्यायालय के सख्त रूख अपनाने पर एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी को मालखाने की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया है।

यह हैं पूरा मामला  ……  

गौरतलब हो कि कोतवाली पुलिस ने गत पांच जून 2013 में महेन्द्र सिंह नामक एक व्यक्ति को जालसाजी व जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से 14.60 लाख रुपये भी बरामद किए थे, जिसे कोतवाली मालखाने में जमा किया गया। मुकदमे की कार्यवाही के दौरान कोतवाली के मालखाने का प्रभार हेड मोहर्रिर मानजीत प्रसाद के पास था। आरोप है कि उक्त हेड मोहर्रिर ने बरामद 14.60 लाख रुपये मालखाने रजिस्टर में अंकित नहीं किया और रुपयों को गायब कर दिया। लम्बे समय तक यह मामला दबा रहा। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रधानमंत्री ने आठ नवम्बर को पांच सौ और हजार के नोट बंद कर दिया। नोटबंदी के बाद आरोपी महेन्द्र सिंह ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में आवेदन देकर घटना के समय उसके पास से बरामद रुपयों को बदलवा कर मालखाने में जमा कराने के लिए याचना की। इस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत ने कोतवाली पुलिस से आख्या तलब की।

कोर्ट द्वारा अख्या मांगे जाने पर जब उक्त रुपयों की खोजबीन शुरू की तो बीते शुक्रवार को पता चला कि मालखाने में तो रुपये ही जमा नहीं हुए हैं। यह जानकारी अधिवक्ता को हुई तो उसने कोर्ट में जानकारी दी। इसके बाद कोर्ट के सख्त आदेश पर एसएसपी ने तत्कालीन उपनिरीक्षक, मुंशी के साथ हेड मोहर्रिर खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर कोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए कोतवाली प्रभारी को मालखाने की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उक्त मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित करने का भी निर्देश दिया।

एसएसपी नितिन तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मालखाने से रुपये गायब करने के आरोप में दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश कोतवाली प्रभारी को दिया। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी ने तत्कालीन हेड मोहर्रिर मानजीत प्रसाद, लेखक मुंशी अनुपम तिवारी व तत्कालीन उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्जकर लिया।एसएसपी ने इस मामले में लेखक मुंशी अनुपम तिवारी व तत्कालीन उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह के गैर जनपद में होने के कारण अभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। जबकि हेड मोहर्रिर जो वर्तमान में कोतवाली में ही तैनात है को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का भी आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close