Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मुंबई में 25 अगस्त से गणेशोत्सव की धूम धाम से होगी शुरूवात, पंडालो में गणेश भगवान का आगमन हुआ शुरू .

मुंबई, 13 अगस्त :  मुंबई के साथ साथ पुरे महाराष्ट्र में आगामी 25 अगस्त से जहां गणेशोत्सव की धूम शुरू हो जाएगी, वहीं अनेक गणेश मंडल अपने-अपने पंडालों में रविवार से श्री गणेश को स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं। इससे मुंबई के तमाम रास्तों पर बप्पा के आगमन की धूमधाम देखने को मिली।

मुंबई सहित महाराष्ट्र में गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। अनेक मंडल अपने पंडालों में श्री गणेश की भव्य व विशाल मूर्ति स्थापित करते हैं। इसलिए सजावट को देखते हुए वे अपने-अपने पंडालों में दस दिन पहले ही मूर्ति लाकर स्थापित कर रहे हैं, हालांकि स्थापना तो उसी दिन होगी। 

चिंचपोकली के चिंतामणि, खेतवाडी के राजा, चंदनवाडी के राजा, अंटापहिल के राजा को पंडालों में ले जाने के लिए जुलूस निकाला गया। श्री गणेश को पंडालों में ले जाने को देखते हुए यातायात पुलिस ने मार्गों में परिवर्तन किया था। कुछ विशेष रास्ते आवागमन के लिए कुछ घंटों के लिए बंद रहे। पुलिस प्रशासन ने श्री गणेश प्रतिमा को ले जाने वाले रास्तों पर कड़ा बंदोबस्त कर रखा है।

आगे पढ़े : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलीयो से मुठभेड़, दो वर्दीधारी नक्सली ढेर.

Related Articles

Back to top button
Close