खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मुंबई से जौनपुर के लुटेरे गिरोह को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

लाउंड्री के नाम पर करते थे रेकी

मुंबई 20 नवंबर : लाउंड्री व्यवसाय के नाम पर दुकानों की रेकी कर लाखो रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों सहित मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति को नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है ।विशेष की गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला स्थित मढियाउ के जमालपुर के रहने वाले है ।

पुलिस उपनिरीक्षक अमित शेलार ने दिए जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राजू लालचंद गौतम(21),सुनील शाम बहादुर मौर्या(23),अवधेश उर्फ सोनू गुलाबचंद मौर्या(23) सहित मोबाइल चोरी करने वाले उपेंद्र गुप्ता(28) का समावेश है ।7 अक्टूबर को नेरुल सेक्टर 11 स्थित महावीर शॉपिंग सेंटर के शॉप नंबर 6 में मोबाइल शॉप है इस दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़ कर 3 लाख 9 हजार रुपये कीमत का 49 मोबाइल चोरी हुआ था ।इसक के बाद इसकी शिकायत नेरुल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था ।इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दिया गया ।क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक जगदीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अमित शेलार,योगेश देशमुख,सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप सरफरे आदि की टीम ने जांच सुरु किया ।

इस महिला पुलिसवाली की तस्वीर शेयर करने से पहले यह खबर जरुर पढ़े

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की जांच कर सभी आरोपियों को नेरुल से गिरफ्तार कर लिया ।जाँच में पुलिस को जानकारी मिली की गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला स्थित मढियाउ के जमालपुर के रहने वाले है और नवी मुंबई में अलग अलग जगहों पर रहते है ।यह लाउंड्री व्यवसाय करने के नाम पर दुकानों की रेकी करते थे उसके बाद दुकान में रात के समय चोरी करते थे ।फिलहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है की इन लोगो ने अभी तक कितने घटनाओं को अंजाम दिया है। (हि. स)

Related Articles

Back to top button
Close