Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरे

मौनी अमावस्या पर लाखो श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

इलाहाबाद, 16 जनवरी : संगम की रेती पर माघ मेले के दौरान मंगलवार को मौनी अमावस्या पर सुबह 4.51 बजे मुहुर्त होने के कारण भोर से ही पुण्यकाल होने के कारण लाखों श्रद्धालुओं एवं संत-महात्माओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के अनुसार दस बजे तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, बुधवार की सुबह 7.30 बजे तक स्नान का मुहुर्त है।

प्रशासन का दावा डेढ़ करोड़ करेंगे स्नान

सुहाने मौसम में अमावस्या के पुण्यकाल में स्नान करने हेतु घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही जुटने लगी थी। हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ स्नानार्थी गंगा में पूण्य की डुबकी लगा रहे हैं। किन्नर अखाड़ा के महंत पवित्राजी, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, वासुदेवानन्द सरस्वती, नरेन्द्रानन्द सरस्वती, मौनी बाबा, स्वामी ब्रह्माश्रम सहित कई संत-महात्माओं ने संगम स्नान किया। संगम समेत अन्य स्नान 18 घाटों पर स्नानार्थियों का जमावड़ा लगा रहा। मेला प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे।

मदरसे में छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

मेले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दो दिन से आरएएफ एवं पीएसी तथा नागरिक पुलिस के जवानों द्वारा सतत निगरानी रखी गयी, जिसके कारण किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। सुहास एल.वाई जिलाधिकारी, आकाश कुलहरि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विजय किरन आनन्द मेलाधिकारी, अतुल सिंह अपर जिलाधिकारी (नगर), राजीव कुमार राय प्रभारी अधिकारी माघ मेला तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला व अन्य मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारीगण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए स्नान घाटों पर निगाह रखे हैं। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close