उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

यूपी बोर्ड : परीक्षाओं में मऊ, बलिया व आजमगढ़ रहे टॉप पर

इलाहाबाद, 09 जून = यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा के उत्तीर्ण प्रतिशत में सबसे अव्वल जिला मऊ रहा, जिसका हाईस्कूल में 93.71 प्रतिशत व इंटर में 94.70 प्रतिशत है जबकि दूसरे स्थान पर बलिया है, जहां हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.19 प्रतिशत एवं इण्टर में 93.62 प्रतिशत है।

यूपी बोर्ड : एक बार फिर दक्षिण की छात्राओं ने किया टॉप

तीसरे स्थान इस बार आजमगढ़ है जिसका हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 90.45 एवं इंटर में 93.20 प्रतिशत है। इस बार इलाहाबाद जिला हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.05 प्रतिशत के साथ 08वें स्थान एवं इंटर में 87.61 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर है। इसी प्रकार लखनऊ हाईस्कूल में 78.86 प्रतिशत के साथ 47वें स्थान पर और इंटर में 90.32 प्रतिशत के साथ 05वें स्थान पर है। इस बार हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सबसे फिसड्डी जिला ललितपुर रहा है जिसका उत्तीर्ण प्रतिशत 56.07 प्रतिशत है। और इण्टर में एटा 44.77 प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्थान पर है।

यूपी बोर्डः हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

Related Articles

Back to top button
Close