Home Sliderदेशनई दिल्ली

रक्षा मंत्री सीतारमण ने स्वच्छता के लिए आठ छावनियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली, 16 सितम्बर : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को पश्चिमी कमांड की आठ छावनियों को शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्ति के लिए सम्मानित किया। रक्षा मंत्री ने बाकयदा प्रमाण पत्र देकर इस कार्य के लिए हौंसला अफजाई की। 

रक्षा मंत्री ने शनिवार को ट्विटर पर तस्वीर जारी कर बताया कि जालंधर, जुटोघ, सुबाथु, दगशाई, कसौली, डलहौजी, अमृतसर, फिरोजपुर को छावनी परिसर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2014 को प्रारम्भ किया गया था। स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले शौच को कम करना या समाप्त करना है।

Related Articles

Back to top button
Close