Home Sliderदेशनई दिल्ली

राजनाथ का तीन दिवसीय घाटी का अहम दौरा 09 सितंबर से

नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर घाटी में लगातार हिंसा तथा एनआईए छापे के बाद उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा के लिए शनिवार से तीन दिवसीय कश्मीर दौरे पर जाएंगे। इस दौरे में अहम बात यह है कि राजनाथ की अलगाववादियों से किसी भी प्रकार की चर्चा एजेंडे में शामिल नहीं है। 

राजनाथ सिंह अपने इस तीन दिवसीय दौरे में घाटी में स्थाई रूप से शांति बहाली, कश्मीर की जम्हूरियत में विश्वास बहाली, घाटी के सम्पूर्ण विकास और कानून-व्यवस्था की बहाली पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती घाटी में शांति बहाली के लिए अलगाववादियों सहित सभी हितधारकों से बिना किसी शर्त की बातचीत की हमेशा आवाज बुलंद करती रही हैं। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन कश्मीर के तहत राजनाथ सिंह का यह दौरा सियासी लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विश्वास बहाली के तहत राजनाथ सिंह हाल ही में आतंकी हमले में शहीद हुए एएसआई अब्दुल रशीद के घर जाकर भी सांत्वना प्रकट कर सकते हैं। राजनाथ शहीद की पांच वर्षीय बेटी जोहरा के आंसू पोंछ सकते हैं। वहीं जोहरा की आजीवन पढ़ाई का खर्च उठाने की क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पूर्व में ही घोषणा की है।

राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों, छात्रों, युवकों, स्वयंसेवी संगठनों, कारोबारियों, सिविल सोसाइटी के सदस्यों, अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे। राजनाथ सिंह पर्यटन से जुड़े व्यवसाई वर्ग, होटल संचालकों तथा शिकारा वालों के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे। 

सूत्रों ने बताया कि राजनाथ से मुलाकात के लिए विभिन्न दलों को भी चर्चा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। राजनाथ सिंह का प्रयास रहेगा की इस दौरे में सबसे कश्मीर में स्थाई समाधान तथा केंद्रीय स्तर पर उठाए जाने योग्य कदमों के बारे में सुझाव लिए जाएं। 
महबूबा-वोहरा से जानेंगे सियासी हालात 

राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान प्रदेश के राज्यपाल एन एन वोहरा तथा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी सूबे के हालात तथा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी ब्योरा जानेंगे। राजनाथ सिंह विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर घुसपैठ तथा आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 
घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आतंकवाद से लड़ रहे सुरक्षा बलों का हौसला आफजाई के लिए राजनाथ सिंह सुरक्षा बलों की किसी यूनिट का भी दौरा करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह अपने दौरे के तीसरे और आखिरी दिन जम्मू का भी दौरा करेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह वहां कश्मीरी पंडितों तथा रिफ्यूजियों सहित चैंबर और कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। इसके तहत वह रिफ्यूजियों को प्रधानमंत्री पैकेज के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल करेंगे। वहीं कई संगठन ‘अनुच्छेद 35ए’ परगृह मंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी करने में लगे है। 

Related Articles

Back to top button
Close