उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

राजभवन पहुंचा जानकीपुरम विस्तार में ट्रामा सेन्टर का मामला

लखनऊ, 20 फरवरी (हि.स.)। पिछले डेढ़ दशक से जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर तीन में प्रस्तावित ट्रामा सेन्टर का मामला राजभवन पहुंच गया है। लखनऊ जनविकास महासभा के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार सुबह राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रदेश सरकार से ट्रामा सेन्टर बनवाये जाने की मांग उठायी। 

महासभा के अध्यक्ष एसके बाजपेयी ने कहा कि जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर तीन में ट्रामा सेन्टर के लिए भूमि आवंटित की थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग डेढ़ दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस लचर रवैये को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बीते माह स्वास्थ्य विभाग से पूछा कि ट्रामा सेन्टर के लिए भूमि की जरूरत है कि नहीं। 

प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल राम नाईक को बताया कि ट्रामा सेन्टर के बनने से न सिर्फ यहां रह रही लगभग पचास हजार की आबादी को लाभ पहुंचेगा, बल्कि सीतापुर रोड से लगे होने के कारण क्षेत्र के आसपास के साथ दूर के लोगों के लिये भी उपयोगी साबित होगा। 
इस दौरान पंकज तिवारी, महामंत्री श्रीराम तिवारी, संतोष तिवारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close