Home Sliderदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति भवन में बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सजेंडर का भव्य स्वागत

नई दिल्ली, 12 सितम्बरर : बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सजेंडर लुककाशेंको ने आज राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी की समाधि पर पर श्रद्धां सुमन अर्पित किये। 

इसके बाद राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलारूस के राष्ट्रपति ए जी लुककाशेंको का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। बेलारूस के राष्ट्रपति यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर रक्षा, व्यापार और निवेश को गति प्रदान करने को लेकर भी चर्चा करेंगे।

belarus_

राष्ट्रपति लुककाशेंको दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे। 

भाजपा का एजेंडा हैं मुझे स्टूपिड साबित करना : राहुल गांधी

गौरतलब है कि बेलारूस के राष्ट्रपति के रूप में लुककाशेंको की यह तीसरी भारत यात्रा है। उनकी पिछली यात्रा करीब एक दशक पहले हुई थी। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बेलारूस और भारत अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close