उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

राष्ट्रपति भवन में 57 सफाईकर्मी, 184 माली सहित 540 कर्मचारी

लखनऊ, 16 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा लखनऊ निवासी एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार राष्ट्रपति भवन के रखरखाव के लिए कुल 540 कर्मचारी नियुक्त हैं।

नूतन ने राष्ट्रपति कार्यालय के घरेलू कामकाज में लगे लोगों की संख्या तथा उसमे आने वाले खर्च की जानकारी मांगी थी। दी गयी सूचना के अनुसार इनमे 2 चीफ कुक, 1 चीफ बेकर तथा 1 हेड हलुवाई सहित 28 रसोईया, 04 हेड बटलर सहित 32 बटलर तथा 10 मसालची शामिल हैं। 1 हेड धोबी सहित 19 धोबी के अलावा 1 टेनिस कोच तथा 2 स्क्वाश कोच भी राष्ट्रपति भवन में कार्यरत हैं।

यहां 37 ड्राईवर, 184 माली तथा 57 सफाईकर्मी काम करते हैं। इसके अलावा 4 आर्टिस्ट, 13 म्यूजियम सहायक तथा 2 ट्रेक्टर ड्राईवर भी हैं। इन सभी कर्मियों पर अक्टूबर 2017 में कुल 1.34 करोड़ रूपये का खर्च आया था।

Related Articles

Back to top button
Close