खबरेबिज़नेस

रिजर्व बैंक ने बिटक्वाइन को अल्टीमेटम जारी किया

नई दिल्ली (ईएमएस)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बिटक्वाइन को अल्टीमेटम जारी कर बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई के इस अल्टीमेटम के बाद अब लोग बैंक या ई वॉलेट के जरिए बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी नहीं खरीद पाएंगे। रिजर्व बैंक ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के चलते हमें अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा के चिंता हो रही है। आरबीआई ने कहा कि हमें चिंता है कि कहीं इसके चलते लोग मनी लांडरिंग जैसे मामलों में शामिल न होने लगे। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक बार-बार ग्राहकों, क्रिप्टोकरेंसी रखने वालों और इनके ट्रेडर्स को चेतावनी देता रहता है।

आरबीआई ने देश में अधिकृत डिजिटल मुद्रा पेश करने की संभावना के बारे में अध्ययन कराने के लिए एक समूह गठित की है। यह समूह तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि केंद्रीय बैंक की एक डिजिटल मुद्रा पेश करने की वांछनीयता और व्यवहारिकता का अध्ययन करने और उसके बारे में कुछ दिशानिर्देश सुझाने के लिए एक अंतर-विभागीय समूह का गठन किया गया है। यह समूह जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

Related Articles

Back to top button
Close