उत्तराखंडखबरेराज्य

रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर

देहरादून, 14 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे लाइनों की मरम्मत और नई रेलवे लाइन बिछाने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और यहीं कारण है कि घंटो विलंब से ट्रेन चल रही है। देहरादून पहुंचने वाली करीब छह ट्रेनें अपने निर्धारित से काफी लेट चल रही हैं। 

हावड़ा से देहरादून चलने वाली दून हावड़ा 7:35 बजे का समय है जो पौने 11 घंटे लेट से पहुंचेगी। जबकि अमृतसर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से देर से चल रही है। हावड़ा से देहरादून आने वली उपासना एक्सप्रेस पौने तीन घंटे लेट से चल रही है। दिल्ली रोहिला से खुलने वाली मसूरी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तो राप्ती गंगा आधा घंटा लेट से पहुंची। ओखा देहरादून और लिंक एक्सप्रेस भी लेट चल रही है।

ट्रेन के इंतजार में परिजनों को घंटों इधर-उधर समय गुजारना पड़ा। सबसे ज्यादा दून हावड़ा से आने वाली यात्रियों को परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेनों के आने के समय में कुछ सुधार हुआ है। जगह-जगह पटरी मरम्मत का कार्य चल रहा है, इस कारण ट्रेन के आवागमन में देरी हो रही है। दून से जाने वाली सभी ट्रेनें तय समय पर खुल रही हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close