Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशराज्य

लिन्गा घाट पहुंची मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय की नर्मदा यात्रा, नागरिकों ने किया स्‍वागत.

करेली/भोपाल, 01 अक्टूबर : मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह की शनिवार को शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा यात्रा रविवार को दोपहर में अंडिया घाट से होते हुए लिन्गा घाट पहुंची। यहां स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत सत्कार किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद साधु संतों का भी आर्शीवाद लिया। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कोठिया घाट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 

kbn10newsimg-20171001-wa0372(1)

गौरतलब है कि शनिवार को विजय दशमी पर्व के अवसर पर नरसिंहपुर जिले के बरमान खुर्द रेतघाट से नर्मदा पूजन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह ने गौधूलि बेला में नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी। उनके साथ करीब 60 नर्मदा पथिक भी चल रहे हैं। उन्‍होंने नर्मदा यात्रा के प्रथम दिन रात्रि विश्राम ग्राम बरिया घाट में किया। नर्मदा पदयात्रा के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिली शरण तिवारी पूर्व विधायक साधना स्थापक, सुनील जायसवाल आदि उपस्थित थे।

नर्मदा यात्रा के दूसरे दिन रविवार को लिंगा घाट पहुंचे । नर्मदा यात्रा के दौरान बडी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे। बता दें कि 2 अक्टूबर को उनकी यात्रा जिले के ही बिछुआ गांव से शुरू होगी। दोपहर विश्राम के बाद 5 बजे वह भटेरा और खेड़ा खकरिया के बाद होशंगाबाद जिले में प्रवेश करेंगे।(हि.स.) ।

Related Articles

Back to top button
Close