खबरेस्पोर्ट्स

वनडे क्रिकेट में खुद को जडेजा का विकल्प नहीं मानते अक्षर

राजकोट, 03 नवंबर (हि.स.)। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के विकल्प के रूप में खुद को नहीं मानते हैं और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे,तभी उनको टीम में जगह मिलेगी। 

पटेल को अनुभवी जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। अगस्त के बाद से पटेल ने 8 एकदिवसीय मैचों में 10 विकेट लिए हैं और अधिकतर महत्वपूर्ण मैचों में किफायती भी रहे हैं।

पटेल ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मुझे टीम में जगह मिल गई है और यही कारण है कि मैं खेल रहा हूं। मेरा मानना है कि अगर मैं एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो मुझे स्वतः ही अगले मैच में चुना जाएगा।

पटेल ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कप्तान ने उन्हें आजादी और आत्मविश्वास दिया है जैसा वह चाहते थे।

उन्होंने कहा कि जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कप्तान आपके पीछे होता है। मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच से भारतीय टीम में खेल रहा हूं। मुझे कप्तान की तरफ से आजादी मिलती है जो मुझे चाहिए। उन्होंने मुझे और चहल को यह फैसला करने के लिए छोड़ दिया कि हम क्या करें। 

Related Articles

Back to top button
Close