Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

वनडे में इंग्लैंड ने रचा इतिहास , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 481/6 रन

मुंबई : वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. इग्लैंड ने पुरुषों के वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले.

एलेक्स हेल्स ने जाय रिचर्डसन को 46वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को 444 के पिछले रिकॉर्ड के पार पहुंचाया. पिछला रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था, जिसने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ही 444/3 रन बनाए थे.

हेल्स ने 92 गेंद में 147 (16 चौके और पांच छक्के) और जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद में 139 रन (15 चौके और पांच छक्के) बनाए.

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी से पहले बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे. रॉय ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया.

जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए. कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं.

वनडे के टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर

  1. इंग्लैंड 481/6 रन- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- नॉटिंघम (2018)
  2. इंग्लैंड 444/3 रन- विरुद्ध पाकिस्तान- नॉटिंघम (2016)
  3. श्रीलंका 443/9 रन- विरुद्ध नीदरलैंड्स- एम्सटेलवीन (2006)

अतुलनीय लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 242 रनों से यह मुकाबला जीता. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली.

Related Articles

Back to top button
Close